बरेली: अनुसूचित जाति के युवक पर पेशाब करने का आरोप, पुलिस ने बताया झूठा
भोजीपुरा के युवक ने प्रधान पर लगाया आरोप
बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा के प्रधान पर अनूसूचित जाति के युवक ने कमरे में बंधक बनाकर ऊपर पेशाब करने का आरोप लगाया है। युवक ने पुलिस से शिकायत कर मामले की जांच की। वहीं पुलिस ने जांच में आरोपों को झूठा बताया है।
गांव भूड़ा निवासी युवक के पिता की मौत हो चुकी है। उसके परिवार के पास साढ़े तीन बीघा जमीन है, जिसमें चार हिस्से हैं। उसकी मां और दो भाई जमीन गांव के प्रधान को बेंच रहे हैं। पीड़ित ने अपना हिस्सा बेचने से मना किया और विरोध जताया। आरोप है कि 14 अगस्त को प्रधान ने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर बहाने से उसे अपने घर पर बुलाया।
इसके बाद एक कमरे में बंद करके युवक की पिटाई कर दी। जाति सूचक गालियां दीं और प्रधान ने उसके ऊपर पेशाब कर दी और चेतावनी दी कि थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे। उसने गुरुवार को भोजीपुरा थाने में तहरीर दी । वरिष्ठ उप निरीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि जांच की गई तो युवक द्वारा लगाए गए आरोप निराधार पाए गए हैं। युवक का उसके परिवार वाले ही विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: सेटेलाइट...डेलापीर और बदायूं रोड पर बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन
