सोपोर में लश्करे तैयबा के दो आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सेना की 52 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर शेर कॉलोनी तारज़ू सोपोर में स्थापित एक संयुक्त चौकी पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। टीम को देखकर उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दरनम्बल तारज़ू निवासी मंज़ूर अहमद भट और तनवीर अहमद लोन के रूप में की गयी है। ये दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दो ग्रेनेड, आठ पिस्तौल राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। 

संबंधित समाचार