अयोध्या : अतिथि गृह का नाम बदलने का जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन
अयोध्या, अमृत विचार। राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य पंडित गेंदालाल दीक्षित का नाम विशिष्ट अतिथि गृह का नाम बदलने के विरोध में सीएम के जनपद आगमन पर अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक ने शहीद वंशजों की तरफ से एक ज्ञापन पुलिस को सौंपा है।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पांडेय ने दिए ज्ञापन में पंडित गेंदालाल दीक्षित का नाम पुन: पूर्ववत लिखाने, गलती के लिए माफी मांगने तथा भविष्य में क्रांतिकारी शहीदों का सम्मान सुनिश्चित करने की मांग की है। ज्ञापन पर भगत सिंह के भांजे प्रो. जगमोहन सिंह, गयाप्रसाद कटियार के पुत्र क्रांति कुमार कटियार वेवर शहीद मेला के इ. राज त्रिपाठी, जयदेव कपूर के पौत्र मयूर कपूर, मणीन्द्र नाथ बनर्जी के पौत्र उत्तम बनर्जी, ओमप्रकाश सिंह, शहीद शोध संस्थान के कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, विकास सोनकर के हस्ताक्षर हैं।
ये भी पढ़ें -बहराइच : अधूरी जांच कर लौटी टीम, आक्रोशित ग्रामीणों ने सदस्यों पर लगाए गंभीर आरोप
Comment List