बरेली: शीशगढ़ बवाल में एक दर्जन और आरोपी गिरफ्तार, शांति व्यवस्था बरकरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। शीशगढ़ बवाल में पुलिस ने एक दर्जन लोगों को और गिरफ्तार किया है। बवाल के बाद से ही युवा वर्ग कस्बा छोड़कर फरार हो चुका है। फिलहाल कस्बे में शांति व्यवस्था पूरी तरह से बहाल है। अधिकारियों ने एहतियातन पीएसी और पुलिस बल तैनात किया हुआ है।

बता दें कि इस पूरे बवाल के मामले में पुलिस कुल पांच एफआईआर कर चुकी है, जिसमें सबसे पहली एफआईआर धार्मिक टिप्पणी पर किशोर पर हुई थी। दूसरी एफआईआर किशोर के पिता के शिकायती पत्र पर अन्य समुदाय के किशोर के खिलाफ लिखी गई, तीसरा मुकदमा भीड़ के खिलाफ घर घेरने के मामले में किया गया। चौथा मुकदमा पुलिस की ओर से भीड़ के खिलाफ हुआ। जिसमें पुलिस ने लोकसेवक पर जानलेवा हमला व अन्य धाराओं में किया था।

पांचवीं एफआईआर एक भाजपा नेता की ओर से भीड़ जुटाने को लेकर हुई है। आरोपियों को जेल भेजने के लिए सुबह से ही पुलिस लिखा-पढ़ी में जुटी रही। पुलिस की चौकसी की वजह से क्षेत्र में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बहाल है। ज्यादातर लोग कस्बा छोड़कर अपनी-अपनी रिश्तेदारी में रह रहे हैं। कस्बे में पुलिस और पीएसी तैनात है।

आपको बता दें, धार्मिक टिप्पणी के बाद शीशगढ़ में शुक्रवार रात बवाल हुआ था। बड़ी संख्या में भीड़ ने थाना घेरने के बाद टिप्पणी करने वाले छात्र का घर घेर लिया और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कहती रही, लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं हुई। भीड़ जिद पर अड़ी रही रही कि उनके सामने उसके घर से निकालकर गिरफ्तार किया जाए। इसी बीच स्थिति अनियंत्रित हो गई थी। कई घंटो बवाल के बाद भीड़ ने पथराव कर पुलिस कर्मियों से धक्का- मुक्की कर दी थी। 

जैसे-तैसे स्थिति नियंत्रित करने के बाद अब पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसाना शुरू कर दिया है। रविवार को इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को जेल भेजा था। जिसके बाद देर रात फिर पुलिस ने एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस वीडियों के माध्यम से लगातार आरोपियों को चिन्हित कर रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही हैं। 

यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रक का तिरपाल बांधते समय गिरकर चालक की मौत, महाराष्ट्र से डेलापीर मंडी लेकर आया था अनार

संबंधित समाचार