अयोध्या: गुप्तारघाट पर फिसला पैर, सरयू में डूबते युवक को बचा जिला अस्पताल में कराया भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र स्थित गुप्तारघाट पर सरयू किनारे खड़ा एक युवक पैर फिसलने के चलते तेज धारा में पहुँच गया और डूबने लगा। माजरा देख स्थानीय गोताखोरों के साथ एसपीआरएफ और जल पुलिस की टीम राहत और बचाव में जुटी तथा युवक को बाहर निकाल लिया। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार होने के बाद वह अस्पताल से गायब हो गया।  

बताया गया कि मूल रूप से पंजाब के चंडीगढ़ का रहने वाला एक युवक मोहम्मद मंजूर अहमद पुत्र मोहम्मद जहूर यहां सहादतगंज स्थित एक कोरियर कंपनी में काम करता है और इसी थाना क्षेत्र के नियावां इलाके में कमरा लेकर रह रहा है। सोमवार की सुबह वह घूमने-टहलने के लिए गुप्तारघाट गया था।  

स्थानीय लोगों के मुताबिक मो. मंजूर अहमद घाट पर सरयू किनारे झुककर पानी से खेल रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह सरयू की गहरी जल धारा में पहुँच डूबने लगा।  मौके की नजाकत देख जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्या, आरक्षी नित्यानंद यादव, अवनीश मिश्रा, मुन्ना यादव, सचिन पाल तथा एसडीआरएफ के आरक्षी सोनू सिंह व आरक्षी विनोद कुमार के साथ स्थानीय गोताखोर सक्रिय हुए और मशक्क्त कर युवक को बाह्रर निकाला।

इसके बाद भगवानदीन निषाद ने युवक को 12 बजे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।  जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर युवक बिना डिस्चार्ज हुए और किसी को कुछ बताये 3.15 बजे अस्पताल से गायब हो गया।  नगर कोतवाली पुलिस को अग्रिम विधिक कार्र्रवाई के लिए मेमो भेजवाया गया है।  

 

संबंधित समाचार