सीमा हैदर ने PM मोदी...CM योगी और अमित शाह को भेजी राखी, देखिए वीडियो में रक्षाबंधन को लेकर क्या कहा?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नोए़डा। पाकिस्तान से भारत अपने प्यार के लिए आई सीमा हैदर को कौन नहीं जानता होगा। हर किसी शख्स की जुवां पर सीमा हैदर हैदर और सचिन का नाम  है।

इन दिनों सीमा हैदर ने तीज त्यौहार और नागपंचमी धूमधाम से बनाई और अब रक्षाबंधन के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख भागवत और राजनाथ सिंह को राखी भेजी है। एक वीडियो को जारी करते हुए कहा है कि राखी के पवन अवसर पर सभी अपनी कलाई  पर राखी बांधे। कहा कि मुझे छोड़ी बहन समझ कर राखी को स्वीकार करें और अपनी कलाई पर बांधे। साथ ही सीमा हैदर ने जय श्री राम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लागए। 

यह भी पढ़ें- तो कोरोना फिर मचाएगा तबाही? खतरनाक नया वैरियंट 'पिरोला' मिला, वैक्सीनेशन भी हो सकता है बेअसर!

संबंधित समाचार