लखनऊ : NHM संघ प्रतिनिधि मण्डल ने मिशन निदेशक से की मुलाकात, संविदाकर्मियों की गिनाई समस्या

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने आज यानी मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डा. पिंकी जोवल से मिलकर कर्मियों की समस्या बताई। साथ ही कर्मचारियों की अन्य लम्बित समस्याओं पर वार्ता की गई। इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह ने संगठन की तरफ से लम्बित मांगो के साथ-साथ अन्य समस्याओं को मिशन निदेशक के समक्ष रखा।

जिस पर मिशन निदेशक ने संविदाकर्मियों की समस्याओं और मांगों के निस्तारण का आश्वासन दिया गया है। मिशन निदेशक ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर कहा कि जल्द ही बीमा, वेतन विसंगति समेत अन्य मांगों को पूरा किया जायेगा। 

संविदा कर्मियों की मांग
1- मध्य प्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश में भी नियमित कर्मचारियों की भांति समस्त सुविधाएं दी जाएं,
2- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीति को पुनः बहाल किया जाये, 
3- कर्मचारियों के लिए बीमा पॉलिसी को शीघ्र लागू किया जाए,
4- वेतन विसंगति का निस्तारण,
5- समस्त कर्मचारियों के लिए ईपीएफ लागू किया जाये,
6- एमसीटीएस डाटा ऑपरेटर का जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन,
7- एनएचएम कर्मचारियों को भी आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जाये 
8- कोविड 19 के तहत आउटसोर्स के माध्यम से रखे गये स्टॉफ का एनएचएम के ही अन्य कार्यक्रम में समायोजन किये जाने की मांग रखी गई।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने समिति का किया गठन, निजी स्कूल संचालन में मानक प्रक्रिया का करेगी निर्धारण

संबंधित समाचार