देहरादून: California से आई DSP को Call और बच गई एक युवती की जान
देहरादून, अमृत विचार। पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया से देर रात आई एक कॉल ने ऊधमसिंह नगर की रहने वाली एक युवती की जान बचा ली।
दरअसल पूरा मामला यह है कि पिछले साल मेटा के नोडल अधिकारी की ओर से डीएसपी अंकुश मिश्रा को मेटा के लिए एसटीएफ का नोडल अफसर बनाया गया था। इसके बाद से प्रदेश में सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से संबंधित कोई व्यक्ति पोस्ट करता है तो इसकी जानकारी कंपनी अंकुश मिश्रा को देती है।
मंगलवार रात भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसमें ऊधमसिंह नगर की रहने वाली एक युवती ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर सुसाइड प्वाइंट की जानकारी ले रही थी बस इधर मेटा टीम ने जैसी ही युवती की पोस्ट देखी तो उन्होंने रात 11 बजे करीब डीएसपी साइबर अंकुश मिश्रा को फोन कर मामले से अवगत कराने के साथ युवती की पोस्ट का लिंक भी साझा किया। इधर मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए डीएसपी ने हेड कांस्टेबल प्रमोद को जांच करने के आदेश दिए तो युवती का पता चल गया।
एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर गोड़के को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस युवती के पास पहुंची और उससे परेशानी का कारण पूछा। लगबभग डेढ़ घंटे तक चली बातचीत में पता चला कि युवती की मां का देहांत कुछ साल पहले हो गया था। उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। कुछ समय पहले नगदपुरी निवासी एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चला। यह भी कुछ समय बाद टूट गया। युवती इसी बात से परेशान होकर आत्महत्या के बारे में सोच रही थी। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों से माफी मांगी, जिसके बाद उसे उसके ताऊ के सुपुर्द कर दिया गया है।
आपको बता दें कि पिछले साल मेटा के नोडल अधिकारी अश्विन मधुसुदन की ओर से डीएसपी अंकुश मिश्रा को मेटा के लिए एसटीएफ का नोडल अफसर बनाया गया था। इसके बाद से प्रदेश में फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट करता है तो इसकी जानकारी कंपनी अंकुश मिश्रा को देती है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया और सर्च इंजन गूगल पर आत्महत्या के तरीकों को ढूंढने से लेकर आत्महत्या संबंधी पोस्ट डालने पर कंपनी सुरक्षा के कड़े मानकों का पालन करती है और यदि उन्हें कुछ संदिग्ध नजर आता है तो तुरंत अलर्ट करती है।