अमरोहा: गेंद निकालने गड्ढे में घुसे छात्र की दम घुटने से मौत, पांच घंटे रेस्क्यू कर निकाला शव
गांव जलीलपुर बक्कल की घटना, पांच घंटे रेस्क्यू कर निकाला शव
अमरोहा, अमृत विचार। क्रिकेट मैच खेलते समय 20 फिट गहरे गड्ढे में गिरी गेंद निकालने के लिए घुसे छात्र की दम घुटने से मौत हो गई। पांच घंटे चले रेस्क्यू में जेसीबी से खेत की खोदाई कराकर शव बाहर निकाला गया।
जनपद संभल के गौहर नगर निवासी अशोक कुमार की मौत के बाद उनकी पत्नी यशोदा 11 वर्षीय बेटे ऋतिक के साथ गांव जलीलपुर बक्कल स्थित मायके आकर भाई केशवदास के साथ रहने लगी। ऋतिक गांव के ही शांति विद्या निकेतन में कक्षा पांच का छात्र था।
गुरूवार शाम गांव के कुछ युवक चामुंडा मंदिर के पास मैदान पर क्रिकेट खेल रहे थे। ऋतिक भी वहां मौजूद था। बताया गया कि क्रिकेट खेलते समय गेंद वीर सिंह के खेत में चली गई। युवक जब गेंद ढूंढने के लिए खेत में पहुंचे तो पता चला कि गेंद सेही द्वारा खोदे गए गड्ढे में चली गई है। दूसरी गेंद मंगाकर युवक मैच खेलने लगे।
मैच पूरा कर शाम होने पर सभी घर चले गए। लेकिन शाम साढ़े सात बजे वह गेंद ढूंढने के लिए दोबारा खेत पर आ गया। चप्पल बाहर उतारकर ऋतिक सेही के बिल में घुस गया। देर रात तक बेटे के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। सूचना मिलते ही पुलिस भी गांव पहुंची।
परिजन और पुलिस रात डेढ़ बजे सेही के गड्ढे के पास पहुंचे तो वहां ऋतिक के चप्पल मिले। सूचना मिलते ही सीओ सतीश चंद पांडे व प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर भी मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मंगाकर गड्ढे की खोदाई कराई गई। लगभग पांच घंटे चले रेस्क्यू के बाद गड्ढे से ऋतिक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
यह भी पढ़ें- अमरोहा: पत्नी को बैठाकर गंगा में कार गिराने वाले युवक का मिला शव, पैसों को लेकर पिता से हुआ था विवाद
