तमिलनाडु: मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के कोच में आग से लगने से 10 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ।  तमिलनाडु के मदुरै में शनिवार तड़के हुये रेल हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुये मृतक के परिजनो को दो लाख रूपये की आर्थिक मदद और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि लखनऊ से यात्रियों का एक दल ट्रेन संख्या 16730 (मदुरै - पुनालुर एक्सप्रेस) से यात्रा कर रहा था कि एक कोच में आग लगने से दस यात्रियों की झुलस कर मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये।

सीएम योगी ने कहा “मदुरई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। ” उन्होने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त करते हुये कहा कि हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय अधिकारियों एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के दिए निर्देश दिये है और ट्रेन हादसे के बारे की यथा स्थिति जानने के लिये रेलमंत्री से बातचीत की।

मदुरई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। 1070,9454441081 और 9454441075 के जरिये परिजनो के रिश्तेदार संपर्क कर सकते हैं। योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने के आदेश दिये हैं।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : चारबाग से आलमनगर पहुंचने में ट्रेनों को लग गये चार से पांच घंटे

 

संबंधित समाचार