बहराइच : रेवली आदमपुर बांध की मरम्मत को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन
कैसरगंज/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के आदमपुर रेवली तटबंध की मरम्मत को लेकर शनिवार को सपाइयों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम नासिरगंज में पूर्व विधायक रामतेज यादव ने कार्यकर्ताओ के साथ रेवली आदमपुर बांध की मरम्मत कराये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक यादव ने कहा कि बाढ़ मुहाने पर दस्तक दे रही है ।इसके बावजूद कई बार मांग किए जाने के बाद भी रेवली आदमपुर बांध की मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे बांध के रिसाव का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आदमपुर से लेकर मंझारा तौकली तक ऐसे कई स्थान है जहां से बाढ़ का पानी मैदानी इलाको मे पहुॅच सकता है।
रामतेज ने कहा कि अगर शीघ्र मरम्मत का कार्य नहीं शुरू कराया गया तो भारी तबाही हो सकती है।इस मौके पर बीडीसी मायाराम यादव, इंजीनियर आरपी सिंह यादव, मौलाना शकील नदवी,खतीबुद्दीन प्रदेश सचिव मजदूर सभा,फरीद अहमद अंसारी, लाल विक्रम, मौलाना शकील नदवी,सुखदेव यादव, अकील अहमद मनोज यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -हरदोई : कल्याणी नदी के गहरे गड्डे में डूबने से युवक की मौत
