बरेली: आईटीआई में शुरू हुए नए पाठ्यक्रम रोजगार हासिल करने में बन रहे मददगार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल के बाद से हर क्षेत्र में तेजी से कई तरह के बदलाव हुए हैं। वर्तमान बाजार में डिजिटल जरूरतों की मांग अधिक हो रही हैं। इसके लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ने भी कुशल कामगारों को नए प्रशिक्षण देने की तैयारी शुरू कर दी है। मंडल में 19 राजकीय और 41 प्राइवेट आईटीआई हैं। 

कई राजकीय आईटीआई में स्मार्ट एग्रीकल्चर सहित 10 नए पाठ्यक्रमों को भी शामिल किया गया है, जो पूर्णतया आधुनिक तकनीक पर आधारित हैं। इन पाठ्यक्रमों में युवाओं का रुझान बढ़ रहा है। साथ ही रोजगार में भी ये मददगार साबित हो रहे हैं। इनमें विद्युत वितरण की बारीकियों स्मार्ट एग्रीकल्चर आदि ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ये पाठ्यक्रम किए गए शुरू
इलेक्ट्रिशियन पावर डिस्ट्रीब्यूशन, स्मार्ट एग्रीकल्चर, सिटी ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टेक्नीशियन ड्रोन, स्मार्ट हेल्थ केयर, सोलर टेक्नीशियन, लाजिस्टिक एंड वेयर हाउस, इलेक्ट्रोनिक्स, थ्रीडी पेंटिंग की बीते सत्र में शुरू कराई गई थी।

रोजगार पाने में बन रहे मददगार
संस्थान के अधिकारियों के अनुसार कारखानों में तो इंजीनियरों के माध्यम से काम हो जाते हैं लेकिन छोटे कारोबारियों को समस्या होती थी। आईटीआई में इन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू होने से अब प्रशिक्षु भी तकनीकी कार्यों को संपन्न कर रहे हैं।

आईटीआई में शुरू हुए पाठ्यक्रम में प्रवेश पाकर अभ्यर्थी आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इस बार पाठ्यक्रमों में कई नई तकनीकों को भी शामिल किया गया है। प्रशिक्षकों को देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ प्रशिक्षित करेंगे, इसके लिए शुरुआती कदम उठाए गए हैं। - एके राणा, संयुक्त निदेशक, आईटीआई प्रशिक्षु

ये भी पढ़ें- बरेली: रक्षाबंधन पर एफएसडीए की चार टीमें करेंगी सैंपलिंग, शासन के निर्देश पर 28 से 30 अगस्त तक चलेगा अभियान

 

 

संबंधित समाचार