मदुरै ट्रेन हादसा: सीतापुर के चार, हरदोई के एक व्यक्ति का किया गया अंतिम संस्कार
सीतापुर/लखनऊ। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की घटना में मारे गए सीतापुर के पांच में से चार तीर्थयात्रियों का उत्तर प्रदेश सरकार के दो राज्य मंत्रियों की मौजूदगी में सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया जबकि एक युवक की अंत्येष्टि रविवार शाम को ही कर दी गयी।
हरदोई के भी एक मृतक का अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया। इसके अलावा लखनऊ और लखीमपुर खीरी के मृतकों की अंत्येष्टि रविवार को ही कर दी गयी। मदुरै की घटना में मारे गए सीतापुर के पांच तीर्थयात्रियों सहित नौ लोगों के शव रविवार को चेन्नई से लखनऊ लाए गए थे।
मृतकों में लखनऊ की मनोहरमन अग्रवाल (81) और उनकी पोती हिमानी बंसल (22), लखीमपुर खीरी की शांति देवी (67), हरदोई के परमेश्वर दयाल गुप्ता (57) और सीतापुर के मिथिलेश कुमार (52), शत्रु दमन सिंह (65), हरीश कुमार भसीन (60), अंकुल कश्यप (32) तथा दीपक कश्यप (20) शामिल हैं। सीतापुर में आज जिनका अंतिम संस्कार किया गया उनमें आदर्श नगर इलाके के शत्रु दमन सिंह और मिथिलेश सिंह शामिल हैं।
अंतिम संस्कार के समय दोनों के रिश्तेदार भी मौजूद रहे। बाद में टूर ऑपरेटर और भसीन टूर्स के मालिक हरीश भसीन और उनके कर्मचारी अंकुल कश्यप के भी शव यहां श्मशान घाट पहुंचे। मृतकों को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उत्तर प्रदेश सरकार के जेल राज्य मंत्री सुरेश राही और शहरी विकास राज्य मंत्री राकेश राठौड़ ने भी मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी और अपनी संवेदना प्रकट की।
सीतापुर के एक और मृतक दीपक कश्यप का अंतिम संस्कार रविवार शाम को ही कर दिया गया। हरदोई जिले के चंदी पुरवा के रहने वाले परमेश्वर दयाल गुप्ता का अंतिम संस्कार आज श्रवण देवी अंत्येष्टि स्थल पर किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान परिवार के सदस्यों तथा रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या स्थानीय लोग में उपस्थित रहे। इसके अलावा हादसे में लखनऊ निवासी मनोहरमन अग्रवाल और उनकी पोती हिमानी बंसल की मौत हो गई।
मनोहरमन के बेटे मनोज अग्रवाल ने बताया कि रविवार शाम को दोनों का लखनऊ के गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। लखीमपुर खीरी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में मारी गई जिले की निवासी शांति देवी का अंतिम संस्कार रविवार रात को शारदा नगर पुलिस सीमा के तहत कोठिया में उनके पैतृक गांव में किया गया।
यह भी पढ़ें:-Video: स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया विवादित बयान, कहा- हिंदू धर्म केवल धोखा है, ब्राह्मणवाद की जड़ें काफी गहरी हैं...
