देश में आत्मनिर्भर महिलाओं की पहचान बनेगा धोपाप ब्रांड : मेनका

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने सोमवार को दौरे के दूसरे दिन कादीपुर नगर पंचायत के सभागार का लोकार्पण किया। अध्यक्ष आनन्द जायसवाल को नगर पंचायत क्षेत्र में 15 पार्क विकसित करने का लक्ष्य दिया। मेनका गांधी ने कादीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण भी किया।

मेनका गांधी ने कादीपुर जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में वृहद स्तर पर पौधरोपण भी किया। इसके पहले सांसद ने इटकौली में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से लखपति बनने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा नए आइडियाज के साथ स्टार्टअप शुरू कर युवा सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है। मेनका संजय गांधी ने बजरंगनगर बाजार स्थित सीएलएफ कार्यालय पर समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे अगरबत्ती, धूपबत्ती के प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण कर उत्साहवर्धन किया। कादीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेनका गांधी ने चंद्रयान की सफलता पर इसरो के वैज्ञानिकों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने पूरी दुनिया में भारत देश को गौरवान्वित करने का काम किया है। जिले की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उनकी प्रेरणा से शुरू की गई धोपाप ब्रांड अगरबत्ती व धूपबत्ती निर्माण ने अब साकार रूप ले लिया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं इसी तरह संघर्ष करती रही तो धोपाप ब्रांड देश का ब्रांड बन जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जीवनोपयोगी 40 उत्पाद और जोड़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से शुरू की गई मुंबई जाने की तीसरी ट्रेन तुलसी एक्सप्रेस 22129/22130 का संचालन शुरू हो गया है। अब सुलतानपुर के लोगों को सप्ताह में 6 दिन मुंबई जाने के लिए ट्रेन की उपलब्धता हो गई है। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है। ट्रेन लेट आने के कारण भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को अयोध्या कैंट के लिए रवाना किया। कादीपुर विकास खंड परिसर में भारतीय जनता पार्टी कादीपुर मण्डल, मां सरजू देवी पीजी कालेज पहाड़पुरकला में करौंदीकला मण्डल एवं अखण्डनगर विकासखंड कार्यालय परिसर में भाजपा अखण्डनगर एवं राहुलनगर मण्डल के पदाधिकारी स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सांसद के साथ विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिनिधि रणजीत कुमार, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ श्रवण मिश्र, पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, सर्वेश कुमार सिंह, मोहित सिंह, राजित राम, एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ शिवम मिश्र, खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र आदि रहे। 

सांसद ने फरियादियों की समस्याएं सुनी

क्षेत्र पंचायत सभागार में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी तथा प्रधानों को संबोधित  करती हुई सांसद ने कहा कि क्षेत्र में मनरेगा की हालत बहुत खराब है। प्रधानों को आगाह करते हुए कहा कि आप अपने ग्राम पंचायत में एक एकड़ जमीन में वृक्षारोपण कराए। जिससे गांव का पर्यावरण शुद्ध बना रहे और हरियाली बनी रहे। जिस ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण नहीं होगा। उनकी मनरेगा की धनराशि वापस ले ली जाएगी। सांसद ने कस्बे में बूथ अध्यक्ष विजय शर्मा के घर पहुंच कर परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। कुछ दिन पूर्व उनके पिता सरयू प्रसाद शर्मा का निधन हो गया था। कोटिया गांव के पूर्व बूथ अध्यक्ष स्व लहुरीराम के घर पहुंच कर परिजनों से मिली और शोक संवेदना व्यक्त किया। बताते चलें किए बीते माह लहुरी राम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : हरदोई : अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में दो लोगों की मौत, चार घायल

संबंधित समाचार