बहराइच : 10 बोरी यूरिया के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चार फरार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रूपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। एसएसबी और कृषि विभाग की टीम ने सोमवार को भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त छापेमारी करते हुए 10 बोरी भारतीय खाद के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद खाद को सीज कर दिया गया है। तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने टीम गठित की। सोमवार को भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान और अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की टीम ने छापेमारी की। एसएसबी के जवान सामान्य आरक्षी अरूप देवोरी, बप्पी राम, पारस कुमार और चितकिल की टीम ने भारत से नेपाल जा रहे साइकिल सवार को रोका गया।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि दो साइकिल सवार पकड़ लिए गए। जबकि चार साइकिल छोड़कर नेपाल सीमा में चले गए। मौके से 10 बोरी भारतीय खाद बरामद की गई। जिनकी पहचान नेपाल के बांके जिला निवासी अनिल रैदास और जगराम रैदास के रूप में हुई है। दोनों के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद खाद को सीज कर दिया गया है। जबकि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। फरार चार अन्य तस्कारो की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : राजकीय मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ आपातकालीन नंबर

संबंधित समाचार