मुख्यमंत्री योगी और रजनीकांत को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की गई है। एक कारोबारी की लिखित शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। तो वहीं साइबर क्राइम सेल यूनिट भी आरोपित युवक की लोकेशन ट्रेस कर रही है।

वजीरगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कुंडरी रकाबगंज निवासी कारोबारी ब्रजेंद्र बाजपेई ने बताया कि व यूट्यूब पर सीएम योगी आदित्यनाथ और सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर काफी आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया गया। आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले का नाम पीयूष मानुष है। उन्होंने बताया कि इस पोस्ट के सम्बन्ध में उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यूर्जस पीयूष के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस साइबर क्राइम सेल की मदद से आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं के लिए नया आसमान खोलेगी यूपी टी20 लीग : राजीव शुक्ला

संबंधित समाचार