बहराइच: बहनों ने एसएसबी जवानों को बांधी राखी, देश और महिला सुरक्षा का दिलाया संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रूपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों को मंगलवार को एकल विद्यालय अभियान के महिला सदस्यों ने रक्षा सूत्र बांधी। जवानों ने कलाई पर राखी बांध कर देश और महिला की सुरक्षा का संकल्प दिलाया। भारत नेपाल सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए रूपईडीहा में एसएसबी जवानों और अधिकारियों की तैनाती है।

 घर से दूर जवानों को भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन पर कोई कमी महसूस न हो, इसके लिए मंगलवार को एकल विद्यालय अभियान की बहनें पहुंची। सभी ने एसएसबी जवानों और अधिकारियों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधी। एसएसबी जवानों ने बहनों को आशीर्वाद देकर देश और सुरक्षा का संकल्प लिया। रक्षा बंधन को लेकर एसएसबी जवानों में काफी खुशी का माहौल रहा। 

कार्यक्रम में ब्रिज नरेश श्रीवास्तव, बीना तुलस्यान, अनुज सिंह, अनिल अग्रवाल, सुशीला, राम रतन साहू, राकेश कुमार, आंचल अभियान प्रमुख बहराइच, संत बाबा रामदास महाराज, पवन कुमार, व्रत आयोजन प्रमुख अवध मीना अग्रवाल, सीमा, माधुरी, रेनू मिश्रा, लक्ष्मी सिंह, कश्मा सिंह, मंतोष कुमारी आज दर्शनों की संख्या में बहने उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: हजरतगंज में बर्गर शॉप के किचन में लगी आग, मची अफरातफरी

संबंधित समाचार