LPG सिलेंडर के दामों में कमी पर CM योगी ने PM मोदी का जताया आभार, लिखा Tweet
लखनऊ, अमृत विचार। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती को लेकर रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार की तरफ से घरेलू गैस सिलेंडर में आम उपभोक्ताओं को 200 रुपये और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये तक दाम काम किये गए हैं। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि रक्षाबंधन पर इस फैसले से सभी माताओं बहनों को लाभ हुआ है।
आमजन के जीवन को सुगम-सुखद बनाने हेतु अविराम गतिशील आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य को ₹200 सस्ता करने तथा 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के अंतर्गत 75 लाख नए गैस कनेक्शन प्रदान करने का अभिनंदनीय निर्णय…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 29, 2023
ये भी पढ़ें - रक्षाबंधन पर केंद्र सरकार की सौगात, 200 रुपये सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर
