डेटिंग एप के जरिए किसी से मिलने का बना रहे हैं प्लान, इन बातों का रखें खास ध्यान
आज के दौर में डेटिंग एप का इस्तेमाल आम बात हो गई है। एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश में या कैजुएल रिलेशनशिप के लिए लोग डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप भी डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इससे जुड़ी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। बता दें डेटिंग एप यूज करने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। इसे यूज करते हुए खुद की सेफ्टी भी बहुत जरूरी है।
कई बार ये देखा गया है कि लोग डेटिंग एप से बनाए गए रिश्तों में शोषण का शिकार हो जाते हैं या किसी तरह के फ्रॉड में फंसते चले जाते हैं। इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि डेटिंप एप का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं जो आपको डेटिंग एप के इस्तेमाल के समय ध्यान रखनी चाहिए।
एकदम से मिलने का प्लान न बनाएं
अगर डेटिंग एप के जरिए आप किसी से मिलने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको सबसे पहले अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना जरूरी है। डेटिंग एप पर किसी के साथ मैच मिलने के बाद एकदम से उससे मिलने का प्लान न बनाएं, पहले उस शख्स को जानने का समय लें।
डेट से पहले करें वीडियो कॉल
अगर आप किसी से मिलने का प्लान बना रहे हैं, तो डेट से पहले एक वीडियो कॉल जरूर करें, इससे आपको समझ आ जाएगा कि फोटो दिख रहा शख्स वहीं इंसान है या नहीं। साथ ही उसकी बातों से और हावभाव से भी आप सामने वाले को जान सकेंगे।
पब्लिक प्लेस में मिलने का प्लान बनाएं
अगर आप किसी शख्स से पहली बार मिलने का प्लान बना रहे हैं, तो हमेशा पब्लिक प्लेस पर ही मिलने का प्लान बनाएं। जैसे- पार्क, कैफे, रेस्टोरेंट आदि जगहें आपके लिए सेफ रहेंगे।
अपनी कैब या कार से ही जाएं
अगर आप पहली बार किसी से मिलने का प्लान बना रहे हैं, तो हमेशा अपनी कैब या कार से ही जाएं। जब तक आपको उस शख्स पर पूरा विश्वास न हो, तब तक आप उसे पिक करने या घर छोड़ने के लिए न कहें।
किसी भी दोस्त या परिवार में किसी शख्स को बता कर जाएं कि आप बाहर किससे और कहां मिलने जा रहे हैं। यह आपके सेफ्टी रूल में सबसे पहले आता है।
ये भी पढे़ं- आपकी भी होने वाली है शादी, इन तरीकों से लगाएं पता कि आपका मंगेतर अच्छा साबित होगा या नहीं
