रामपुर: साथी के 50 हजार सब्सक्राइबर होने पर दोस्तों की बिगड़ी नीयत, कर दिया ऐसा काम सुनकर हो जाएंगे हैरान
शाहबाद, अमृत विचार। युवक के 50 हजार सब्सक्राइबर होने पर दोस्तों के मन में ही पाप आ गया। दो युवकों ने यू-टयूब चैनल हथियाने को उसका मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। युवक ने रेबड़ी चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मामला तहसील शाहबाद और मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहदरा से जुड़ा है। गांव निवासी अरकान अली पुत्र इस्लाम के मुताबिक टोटल टीम नाम से उसका खुद का यू-ट्यूब चैनल है।
इस पर वह अपने कुछ साथियों के साथ वीडियोज बनाकर अपलोड करता था। जिसकी वजह से उसके चैनल के 50 हजार से भी अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं। उसका चैनल मोनेटाइज होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उसके साथियों के मन में पाप आ गया और वे उसका चैनल हथियाने की योजना बनाने लगे।
आरोप है कि शुक्रवार को उसके दो साथियों ने उसे फोन करके रेबड़ी चौराहे पर बुलाया और इसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी। मोबाइल फोन और 50 हजार रुपए की नकदी भी छीन ली। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इस पर वह युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : ढकिया में टैंट कारोबारी की करंट से मौत, तार ठीक कर रहा था कारोबारी
