रामपुर : ढकिया में टैंट कारोबारी की करंट से मौत, तार ठीक कर रहा था कारोबारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/ढकिया, अमृत विचार। करंट की चपेट में आने से एक टैंट कारोबारी की शुक्रवार को मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 
      
ढकिया गांव निवासी 40 वर्षीय दिव्यांग लक्ष्मण सिंह टैंट हाउस का कारोबार करता था। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह वह घर में लाइट न आने के कारण तारों को ठीक कर रहा था। तारों को ठीक करते समय अचानक करंट लग गया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। परिजन आनन फानन में दिव्यांग लक्ष्मण सिंह को लेकर शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। 

लेकिन हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने करंट से झुलसे टैंट कारोबारी लक्ष्मण सिंह को जिला चिकित्सालय रामपुर रेफर कर दिया। परिजन टैंट कारोबारी को बेहतर उपचार के लिए मुरादाबाद ले गए। मुरादाबाद एक निजी अस्पताल में पहुंचते ही डाक्टरों ने टैंट कारोबारी को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: बहल्ला नदी में डूबकर 13 वर्षीय किशोर की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

संबंधित समाचार