अयोध्या : श्रम विभाग की योजनाओं में हीलाहवाली को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या कार्यालय, अमृत विचार। श्रम विभाग की ओर से श्रमिक हितों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में लापरवाही को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उपयुक्त के माध्यम से शासन के मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा है।  

अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन देने श्रम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जिला श्रम अधिकारी के मौजूद न होने पर कार्यालय का गेट बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों के मान-मनौव्वल के बाद मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन प्रवर्तन अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बोर्ड की मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता योजना में केवल आंशिक राशि का भुगतान किया गया, पूरी राशि नहीं दी जा रही है। तीन माह से ज्यादा समय पूर्व कन्या विवाह सहायता योजना में हुए आवेदनों पर अभी कार्रवाई नहीं हुई। श्रम प्रवर्तन और उपायुक्त स्तर पर स्वीकृत आवेदन भी बोर्ड स्तर से लंबित हैं। विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों की लापरवाही के चलते शिशु मातृत्व योजना में वित्तीय वर्ष 2021 से स्वीकृत आवेदन अभी लंबित है और मजदूरों को श्रम बोर्ड की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पार्टी ने कार्रवाई कराते हुए श्रमिकों को योजना का लाभ दिलाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष अनुसूचित विभाग रामसागर रावत का कहना है कि सरकार श्रमिक हितों का ढिढोरा पीट रही है और मजदूरों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। विभाग के अधिकारी ही राह में बाधा बने हुए हैं।  

ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकरण बाबू, राजेंद्र प्रसाद रावत, आदित्य रावत, नंद कुमार, मोहम्मद अहमद टीटू, अर्जुन, अनिल, बसंत मिश्रा, राजू, विपिन, जयकरण समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : 5 तहसीलों के 11 ब्लाकों पर बने 52 क्रय केन्द्र

संबंधित समाचार