उदय निधि स्टालीन के सनातन धर्म को खत्म करने के बयान को लेकर भीलवाडा बंद का किया गया आह्वान
भीलवाड़ा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र मंत्री उदय निधि स्टालीन के सनातन धर्म को खत्म कर देने के बयान को लेकर मंगलवार को राजस्थान के भीलवाड़ा बंद का आव्हान किया गया है। यह जानकारी महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने दी। महामंडलेश्वर का कहना है कि तमीलनाडु के मुख्ययमंत्री के पुत्र एवं राज्य मंत्री उदयनीधी स्टालीन ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया और कोरोना की तरह खत्म कर देना चाहिए।
इस बयान के विरोध में मंगलवार को संत समाज एवं सनातन संस्थाओं द्वारा सुबह 9 से 11 बजे तक भीलवाड़ा बंद का आव्हान किया है। महामंडलेश्वर ने बतायंा कि सुबह 11 बजे सूचना केंद्र पर सभी एकत्रित होंगे, जहां जनसभा होगी, उसके बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - BJP की कद्दावर नेता और पूर्व CM उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- अब न्योता मिलने पर भी नहीं जाउंगी जन आशीर्वाद यात्रा में
