संभल: जिला अस्पताल में उपचार कराने आए बुखार पीड़ित वृद्ध की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हातिम सराय निवासी 60 वर्षीय मोहर सिंह को आठ दिन से बुखार आ रहा था। परिजन मोहल्ले में ही उनका उपचार करा रहे थे।

सोमवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी। इस पर उनकी पत्नी कृष्णा देवी उपचार कराने के लिए पति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। डॉक्टर ने इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती कर मोहर सिंह का उपचार शुरू ही किया था कि उनकी मौत हो गई। 

सूचना मिलने पर मृतक के बेटे जिला अस्पताल पहुंचे और उनका शव घर चले गए। वृद्ध की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर अस्थाई प्रतिबंध

संबंधित समाचार