Welcome to the Jungle : श्रेयस तलपड़े-तुषार कपूर की 'वेलकम टू द जंगल' में एंट्री, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर फिल्म वेलकम टू द जंगल में काम करते नजर आ सकते हैं। अक्षय कुमार फिल्म वेलकम टू द जंगल में मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेंगे।मेकर्स वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'वेलकम टू द जंगल को एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म बनाने चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने तुषार और श्रेयस से संपर्क किया है। 

वर्ष 2007 में प्रदर्शित 'वेलकम' में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका थी। हालांकि वेलकम 2 यानी वेलकम बैक से अक्षय को रिप्लेस किया गया, लेकिन अब 'वेलकम 3' में उनकी वापसी होगी।अक्षय कुमार, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े के अलावा 'वेलकम 3' के साथ संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडीस की भी अहम भूमिका होगी। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर 'वेलकम 3' सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है। 

राजवीर देओल और पलोमा की फिल्म दोनों का ट्रेलर रिलीज 
इधर, राजवीर देओल और पलोमा ढ़िल्लो की आने वाली फिल्म दोनों का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म दोनों राजश्री प्रोडक्शन ने जियो सिनेमा के साथ मिलकर बनाई हैं। इस फिल्म का निर्देशन अवनीश एस. बड़जात्या ने किया है। फिल्म दोनो से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में राजवीर देओल के अपोजिट मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा नजर आएंगी।उनकी भी ये डेब्यू फिल्म ही है। 

फिल्म दोनों का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। राजवीर के किरदार को ट्रेलर में काफी शर्मीले स्वभाव का दिखाया गया है, जिसे अपनी बेस्ट फ्रेंड से प्यार है, लेकिन वह उससे अपने मन की बात कहने से हिचकिचाता है।जब राजवीर की दोस्त उन्हें शादी में इनवाइट करती हैं, तो वहीं उनकी मुलाकात पालोमा से होती है, जिनका छह साल का रिश्ता टूटा होता है। दो टूटे दिल आपस में कैसे करीब आते हैं, यहीं से 'दोनों' की कहानी आगे बढ़ती है। राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत दोनों को कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत की फिल्म 'Chandramukhi 2' का ट्रेलर रिलीज, बोलीं- पहली बार निभा रही हूं इस तरह का किरदार

संबंधित समाचार