रामपुर : आलियागंज के पास जंगल में देखा गया तेंदुआ, फोटो सोशल मीडिया वायरल
सैदनगर (रामपुर), अमृत विचार। आलिया गंज के पास फिर से तेंदुआ देखे जाने के बाद सनसनी फैल गई। तेंदुआ जौहर यूनिवर्सिटी के पास सड़क से गुजर रहा था। ग्रामीणों ने तेंदुए के फोटो वायरल किया तो आसपास के गांव में दहशत फैल गई।
मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के आसपास बीते 1 महीने से तेंदुआ देखा जा रहा है। वन विभाग की टीम ने भी तेंदुए को पकड़ने के लिए स्टेडियम और उसके आसपास पिंजर लगाए थे। लेकिन अभी तक तेंदुआ वन विभाग को भी चकमा दे रहा है। सोमवार की सींगनखेड़ा का मझरे आलियागंज में तेंदुआ फिर से देखा गया। देर रात गांव के कुछ युवाओं ने सड़क पर तेंदुए को टहलता देखा तो उनके होश उड़ गए।
इस दौरान कुछ युवाओं ने हिम्मत कर तेंदुए को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। तेंदुए के फोटो वायरल होने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने अपने बच्चों को खेतों की ओर जाने से रोक दिया। जबकि बूढ़े भी टोलियां बनाकर खेतों की ओर जा रहे हैं। तेंदुआ देखे जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुआ पकड़ने की अपील की है।
ये भी पढ़ें : रामपुर में अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव का फूंका पुतला, देखती रह गई पुलिस
