लखनऊ : गोरखपुर कैंट यार्ड रिमॉडलिंग व तृतीय लाइन के कार्य के चलते 6 दर्जन ट्रेनें कैंसिल
लखनऊ, अमृत विचार। गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग और गोरखपुर कैण्ट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग के लिए ब्लाक दिये जाने के कारण लखनऊ जॅक्शन पाटलीपुत्र, शहीद एक्सप्रेस समेत 6 दर्जन से अधिक ट्रेनें 6 से 11 सितम्बर तक निरस्त कर दी गयी हैं, वहीं 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाई जायेंगी। ट्रेनों के निरस्तीकरण और मार्ग बदलने से रूटीन यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। करीब 15 हजार यात्रियों की यात्रा फंस गई। काफी संख्या में यात्रियों को अपनी यात्रा की तारीख बदलनी पड़ी वहीं रोजाना वाले यात्रियों को प्राइवेट,रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ेगा । पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पी के सिंह के मुताबिक नॉन इंटरलॉक कार्य होने पर 11 सितम्बर को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर सर्किल की ओर से निरीक्षण किया जायेगा। लखनऊ से संचालित व गुरजने वाली जो ट्रेनें निरस्त रहेगी वह इस प्रकार से है।
ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
6, 8 ,11 सितम्बर 22531/22532 छपरा-मथुरा जं0 एक्सप्रेस, 6, 8, 9, 11 सितम्बर 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 11 सितम्बर 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, 12 सितम्बर 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 6 से 11 सितम्बर 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 6 से 12 सितम्बर 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस, 6 सितम्बर 15652 लोहित एक्सप्रेस, 6 सितम्बर 12212 गरीब रथ, 8 सितम्बर 12211 गरीब रथ, 6 सितम्बर 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस, 8 सितम्बर 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस, 6, 7, 9 एवं 11 सितम्बर 14673 शहीद एक्सप्रेस, 7, 8 एवं 10 सितम्बर 14674 शहीद एक्सप्रेस, 8, 10 एवं 12 सितम्बर, 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस, 7 एवं 08 सितम्बर 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 10 एवं 11 सितम्बर 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस, 9 सितम्बर 14010 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस, 10 सितम्बर 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 9 से 11 सितम्बर 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 10 से 12 सितम्बर 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल, 9 से 11 सितम्बर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 9 एवं 10 सितम्बर 15707/15708 आम्रपाली एक्सप्रेस, 13 सितम्बर 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल, 10 सितम्बर 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल, 9 सितम्बर, 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल, 11 सितम्बर 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल, 8 सितम्बर, 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल, 11 सितम्बर 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल, 6 से 10 सितम्बर 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 7 से 11 सितम्बर 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 10 से 12 सितम्बर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, 6 एवं 9 सितम्बर 14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा
6 से 8 सितम्बर को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेनें छपरा-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते, 6 से 8 सितम्बर 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 7 से 9 सितम्बर 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल तथा 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते, 10 सितम्बर 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस व 6 से 11 सितम्बर 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते, 6 से 10 सितम्बर तक 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी-छपरा के रास्ते, 7 सितम्बर 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
पुनर्निर्धारण
6 व 7 सितम्बर 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 120 मिनट, जबकि 8 सितम्बर को 60 मिनट तथा 10 सितम्बर को 180 मिनट, 8 सितम्बर 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट, 8 सितम्बर 12522 एनार्कुलम-बरौनी एक्सप्रेस एनार्कुलम से 180 मिनट, 11 सितम्बर 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट, 9 सितम्बर 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट, 10 सितम्बर 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट उत्तर मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
6 से 9 सितम्बर 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी के स्थान पर गोरखपुर जं., 6 से 11 सितम्बर 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर, 6 से 9 सितम्बर 13019 बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर सीवान, देहरादून से 9 सितम्बर 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। वहीं 9 से 12 सितम्बर 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस बरौनी के स्थान पर गोरखपुर जं., 6 से 12 सितम्बर, 15007 कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर, 6 से 10 सितम्बर 13020 बाघ एक्सप्रेस 7 से 11 सितम्बर तथा 11 सितम्बर 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जायेगी।
यह भी पढ़ें : इंडिया से दिक्कत है तो भाजपा रिजर्व बैंक का नाम बदल कर करा दे नोटबंदी : अजय राय
