बरेली: मूलभूत सुविधाओं के लिए कमिश्रर से मिले छोटी बिहार के लोग
बरेली, अमृत विचार : नाला निर्माण, टूटी पुलिया के निर्माण, गलियों में टाइल्स, पानी की निकासी, स्ट्रीट लाइटें लगाने समेत कई समस्याओं को लेकर बुधवार को छोटी बिहार वार्ड नंबर 8 के लोग कमिश्नर सौम्या अग्रवाल से मिले। लोगों ने कमिश्नर को पत्र दिया जिसमें कहा कि क्षतिग्रस्त पुलिया की वजह से कई बार स्कूली बच्चे चोटिल हो चुके हैं।
इसके अलावा स्ट्रीट लाइट, टाइल्स लगवाने और नाला निर्माण के लिए कई बार प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को दिए गए, लेकिन इसके समाधान नहीं हुआ। एक्स सर्विस मैन को-आर्डीनेशन कमेटी के साथ पहुंचे लाेगों ने कहा कि पानी निकासी की व्यवस्था न होने जलभराव होता है। इस वार्ड में सैनिकों के परिवार अधिक रहते हैं। इस मामले में कुलदीप सिंह नगर आयुक्त से जन सूचना भी मांग चुके हैं। कमिश्नर ने समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: आठ महीनों में टूट गई सड़क तो अफसरों ने दी सफाई... जरूरत से ज्यादा दौड़ा ट्रैफिक
