बरेली: दो दर्जन ट्रेनें निरस्त, कैसे पूरा होगा जायरीन का सफर
रेल प्रशासन ने ब्लॉक के चलते ट्रेनों को किया है निरस्त, पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम आते हैं जायरीन
बरेली, अमृत विचार : गोरखपुर कैंट यार्ड में रिमॉडलिंग और गोरखपुर कैंट-भटनी रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग काम एक सप्ताह तक होंगे, इसके चलते रेलवे ने मेगा ब्लॉक लेकर दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। निरस्त की गई ट्रेनों ने उर्स-ए-रजवी में आने वाले जायरीन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, क्योंकि जो ट्रेनें निरस्त की गईं हैं उनमें से अधिकतर पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार जैसे राज्यों से आने वाली हैं। सबसे ज्यादा जायरीन उर्स में इन्ही राज्यों से आते हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: रजाकारों को यूटीएस एप चलाने की दी जाएगी ट्रेनिंग, जायरीन के लिए अतिरिक्त ट्रेनों के किए जाएंगे ठहराव
गुरुवार को कई ट्रेनें ब्लॉक की वजह से निरस्त रहीं। जिनमें 15656 कामाख्या एक्सप्रेस, 15652 गुवाहटी अमरनाथ एक्सप्रेस, 12212 मुजफ्फरपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15212 जननायक एक्सप्रेस, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों बरेली जंक्शन नहीं पहुंची। रेल यात्रियों को अगले एक सप्ताह तक दिक्कत होगी।
रेल प्रशासन ने मेगा ब्लॉक के कारण 27 ट्रेनों को निरस्त कर किया है। इसके अलावा तीन ट्रेनों को डायवर्ट और चार ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजनेट किया गया है। ट्रेनें निरस्त होने के कारण बरेली जंक्शन पर गुरुवार को 150 से ज्यादा लोगों ने अपने टिकट निरस्त कराए।
एक सप्ताह तक ये ट्रेनें भी निरस्त: 15211/12 जननायक एक्सप्रेस, 15273/ 74 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15655/54 अमरनाथ एक्सप्रेस, 12211 आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस, 14673/74 शहीद एक्सप्रेस, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 15530 सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, 19269/70 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 22551/52 अंत्योदय सुपरफास्ट, 12492/91 मौर ध्वज एक्सप्रेस।
ये भी पढ़ें - बरेली: जीआईएस सर्वे, संपत्तियों का मिलान शुरू, मिल रहा काफी अंतर
