बरेली: रजाकारों को यूटीएस एप चलाने की दी जाएगी ट्रेनिंग, जायरीन के लिए अतिरिक्त ट्रेनों के किए जाएंगे ठहराव
बरेली, अमृत विचार: रेलवे अधिकारियों ने गुरुवार को बरेली जंक्शन पर उर्स की तैयारियों को लेकर टीटीएस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें बताया गया कि इस्लामिया स्थित मेला स्थल पर रेलवे का शिविर लगाया जाएगा और जायरीन की सुविधा के लिए टीटीएस के नामित रजाकारों (स्वयं सेवकों) को यूटीएस एप की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा तादाद में जायरीन यूटीएस के जरिए भी टिकट कर सकें।
ये भी पढ़ें - बरेली: जीआईएस सर्वे, संपत्तियों का मिलान शुरू, मिल रहा काफी अंतर
सीएमआई राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कुल के बाद जो ट्रेनें बरेली जंक्शन पर नहीं रुकती हैं, उनको भी स्टेशन पर रुकवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस और 13258 दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस का बरेली जंक्शन पर स्टॉपेज कराने के लिए मंडल से अनुमति मांगी जाएगी। साथ ही सिर्फ दो मिनट तक रुकने वाली ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।
आरपीएफ और जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऑटो और ई-रिक्शा को पार्किंग में ही खड़ा कराया जाएगा। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह, आरपीएफ कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक मनोज यादव, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह के अलावा टीटीएस से परवेज नूरी, हाजी जावेद, मंजूर अली आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: मुनाफे का झांसा देकर साढ़े आठ लाख ठगे, रिपोर्ट दर्ज
