UP News: शौकीनों ने सावन के महीने में कम पी शराब, आबकारी विभाग की आय हुई प्रभावित
राज्य ब्यूरो, लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में कर नीतियों को सुनियोजित और मजबूत करने का असर दिखने लगा है। बीते साल अगस्त माह के मुकाबले इस वर्ष प्रदेश सरकार के खजाने में 1219 करोड़ से अधिक आए हैं। हालांकि, आबकारी महकमे की कहानी कुछ और है। दो माह चले सावन का असर आबकारी विभाग की आय पर पड़ा है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अगस्त माह में आबकारी राजस्व 19 करोड़ रुपये घट गया। शेष सभी कर व करेतर विभागों ने राजस्व का रिकॉर्ड बना है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि साल 2022-23 के अगस्त में 13024.44 करोड़ का राजस्व मिला था। वहीं, चालू वित्त वर्ष के अगस्त में 14243.82 करोड़ रुपये राजस्व मिला है। यह पिछले वर्ष अगस्त माह की तुलना में 1219.38 करोड़ रुपये ज्यादा है। इसमें सबसे ज्यादा योगदान जीएसटी और वैट का रहा। स्टाम्प व निबंधन, परिवहन और भूतत्व व खनिकर्म के अलावा आबकारी भी राजस्व के प्रमुख स्रोत रहे।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्तौल का लाइसेंस रद्द, डीएम ने की कार्रवाई
