कपल के बीच 6 साल में नहीं हुआ कोई झगड़ा, 10 नियम बनाकर प्यार अब भी रखा बरकरार, आप भी जान लें...
DEMO IMAGE
कहते हैं जहां प्यार हो वहां झगड़ा भी होता है और जहां झगड़ा होता है वहां प्यार नहीं होता। लेकिन एक कपल का दावा है कि कई सालों से प्यार भी है और आज तक कोई झगड़ नहीं हुआ। उन्होंने 10 ऐसे नियम बनाए, जिससे आज तक उनके प्यार के बीच लड़ाई-झगड़ा नहीं आया। वैसे देखा जाए तो हर पति पत्नी के बीच छोटी छोटी बात पर झगड़ा होना शुरू हो जाता है, तो आज आपको हम वो 10 नियम बताने वाले हैं।
जिया नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया टिकटॉक पर इन गोल्डन रूल का खुलासा किया है। जिया ने कहा है कि जबसे उन्होंने इन 10 नियम को फॉलो किया है, छह सालों में अभी तक झगड़ा नहीं हुआ। उनमें अभी तक एक दूसरे के प्रति विश्वास कम नहीं हुआ है। जिया का कहना है कि उन्होंने बहुत ही कम उम्र में ही डेटिंग शुरू कर दी थी, इसलिए आगे चलकर झगड़े ना हों तो इन दस नियमों का बनाया।
झगड़ा ना हों इसलिए बनाए ये 10 नियम:
पहला नियम-
जिया ने कहा कि वह एक दूसरे को अपनी लोकेशन शेयर करते हैं, इससे वह सुरक्षित भी महसूस रहते हैं, कौन कहां जा रहा है वह पता चलता रहता है, अकेला महसूस नहीं करते।
दूसरा नियम-
जिया अपने बॉयफ्रेंड को स्ट्रीप क्लब जाने की इजाजत नहीं देती क्योंकि वहां घृणित चीजें होती हैं।
तीसरा नियम-
जिया अपने बॉयफ्रेंड को दोस्तों के साथ जाने देती है और वह भी अपनी फीमेल फ्रेंड के साथ बाहर घूमने जाती है, उन्हें एक दूसरे पर पूरा भरोसा है। साथ ही अपने दोस्तों के साथ दोनों ही एक साथ जा सकते हैं।
चौथा नियम-
वह सोशल मीडिया पर अपने प्यार का दिखावा नहीं करते हैं और कोई भी उनकी पोस्ट देख सकता है, प्राइवेसी नहीं होती ।
पांचवां नियम-
जिया कभी किसी लड़के के करीब नहीं जाती और ना ही उसका बॉयफ्रेंड किसी लड़की के करीब जाता है। साथ ही कोई ऐसी सामग्री पोस्ट नहीं करते हैं।
छठा नियम-
जिया ने कहा कि वह दोस्त तो बना सकते हैं लेकिन अच्छा दोस्त नहीं क्योंकि वह खुद एक अच्छे दोस्त हैं।
सातवां निमय-
जिया का कहना है कि वह दोनों अलग अलग क्लब में जा सकते हैं अगर साथ बॉयफ्रेंड जाना चाहे तो एक दूसरे को कोई आपत्ति नहीं होती।
आठवां नियम और सबसे महत्वपूर्ण नियम
इस नियम में कहा गया कि वह कभी मोबाइल के पासवर्ड को नहीं छुपाते हैं। जिया का कहना है कि अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो कोई भी बात नहीं छुपानी चाहिए।
नौवां नियम
जिया और उसका बॉयफ्रेंड अश्लील सामग्री नहीं देखते, यह रिश्ते के लिए घातक है। इससे बचना चाहिए।
दसवां नियाम
इस नियम में जिया ने कहा है कि वह तब तक शादी नहीं करेंगे जब तक उसका बॉयफ्रेंड रुपए कमाने शुरू नहीं कर देता। कहा कि उसका बॉयफ्रेंड आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं है अभी। जब वह कमाने लग जाएगा तब खुद फैसले लेने शुरू कर देगा, तभी दोनों शादी करेंगे।
यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के दौरान करना पड़ रहा है सफर, इन बातों का रखें खास ध्यान
