चित्रकूट : साहब! बिटिया की चाय में ससुरालीजनों ने मिलाया जहर

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रामनगर/चित्रकूट, अमृत विचार। एक ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को ससुरालीजनों ने चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर मारने की कोशिश की है। बेटी की सूचना पर वह पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। एसओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।   

रैपुरा थानांतर्गत गांव भौरी निवासी मुन्नालाल राजपूत ने बताया कि उसने अपनी बेटी सोनिया की शादी रैपुरा में की है। पति रमेश कुमार परदेश कमाने गया है। उसने आरोप लगाया कि शुक्रवार को जब उसकी सास खेत में भैंस चराने गई थी। जेठ की मिलीभगत से चचेरी सास-ससुर ने चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इस पर उसकी बेटी ने उसे फोन कर तुरंत आने के लिए कहा। बताया कि वह बाइक से तुरंत बेटी के ससुराल पहुंचा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया। चिकित्सक डॉ. राजेश भारतीय ने बताया कि जहर का मामला है। उल्टी कराई गई है लेकिन तबियत में सुधार नहीं आने से जिला अस्पताल रिफर किया गया है। उधर एसओ रैपुरा शैलेंद्र चंद्र पांडेय ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : चित्रकूट : तहसील परिसर में धरने पर बैठे विधायक

संबंधित समाचार