PSSSB ने कई पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए PSSSB की तरफ से तबला इंस्ट्रक्टर, लाइब्रेरी रेस्टोरर, शिप मॉडलिंग इंस्ट्रक्टर, एयरो मॉडलिंग इंस्ट्रक्टर, डेयरी डेवलपमेंट इंस्पेक्टर-ग्रेड- II अदि पदों पर भर्ती  निकाली है।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जा सकते है।

ध्यान रहे भर्ती के लिए  आप 29 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती में कुल 111 रिक्त पदों को भरा जाना है। जिसमें तबला प्रशिक्षक: 19, पुस्तकालय पुनर्स्थापक: 56, शिप मॉडलिंग प्रशिक्षक: 03, एयरो मॉडलिंग प्रशिक्षक: 03, शिप मॉडलिंग स्टोर कीपर: 01, डेयरी विकास निरीक्षक-ग्रेड-II: 21, इलेक्ट्रीशियन-कम-जूनियर तकनीशियन: 01, लाइन अधीक्षक: 06, ड्राइवर: 01, शामिल है।

आवेदन करने के लिए आवेदकों को 1000 रुपए देने होंगे। जबकि एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा।  पूर्व सैनिकों  को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। जो उम्मीदवार विकलांगता की श्रेणी में आते हैं उन्हें ₹500 का शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC PCS की भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी

 

संबंधित समाचार