बस्ती: कुआनो नदी में कलश विसर्जन करने गये मामा-भांजे डूबे, तलाश में जुटे गोताखोर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे शुक्रवार को वाल्टरगंज थाना क्षेत्र मे कुआनो नदी के बाराहक्षेत्र घाट पर कलश विसर्जन करने गये मामा-भांजे नदी मे डूब गये। यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रो ने बताया है कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बरागाह बेलौड़ी गांव मे जन्माष्ठमी के कलश को महिलाएं विसर्जन करने के लिए यात्रा निकाली थी जिसमे बरागाह बेलौड़ी ग्राम निवासी अरूण (15) तथा उसका भांजा नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर ग्राम निवासी कृष्णा (15) भी शामिल हुए थे।

कुआनों नदी के बाराहक्षेत्र घाट पर कलश प्रवाह करने के दौरान उन दोनो का पांव फिसल गया जिससे दोनो गहरे पानी मे चले गये और उनको बचाने के लिए जब दो महिलाएं नदी में कूदी तो वो भी नदी मे डूबने लगी किसी तरह से महिलाओं को बचा लिया गया लेकिन मामा और भांजे लापता हो गये हैं, जिनकी तलाश करने के लिए गोताखोरों की टीम लगायी गयी है।

यह भी पढ़ें;-बहराइच : नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष ने मांगे दो मोबाइल ट्रांसफार्मर, ऊर्जा मंत्री को भेजा पत्र

 

संबंधित समाचार