हरदोई में ATM से निकले नकली नोट, शिकायत पर बंद कराई गई मशीन   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई /पिहानी, अमृत विचार। बैंक से जाली नोट हाथ आना कई बार सुनाई दिया है, लेकिन जब एटीएम से ऐसे नोट बाहर आने लगे तो सोचने वाली बात है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें इंडिया-वन के एटीएम से 2-2 सौ के जाली नोट निकलने की बात कही जा रही है। फिलहाल इस तरह की शिकायत आने पर एटीएम बंद कर दिया गया है। ज़िम्मेदारों का कहना है कि सारे मामले की गहराई से जांच कराई जाएगी।

बताया गया है कि मझिला थाने के करावा निवासी अतुल गुप्ता के मुताबिक शनिवार को उन्हें पैसों की ज़रूरत पड़ी। उन्होंने हरदोई बस स्टैंड पिहानी के पास इंडिया-वन के एटीएम पर पहुंचे। अतुल ने वहां भुगतान लेने के लिए कार्ड लगा कर पासवर्ड डाला, एटीएम से 2-2 सौ के नोट निकलने लगे, उसमें से चार जाली नोट हाथ आने पर अतुल चौक गया,जिसकी उसने तुरंत ही शिकायत की। उसकी शिकायत पर नोट तो बदले गए, साथ ही एटीएम भी बंद कराया गया।  लोगों का कहना है कि अब तो एटीएम भी धोखा देने लगे हैं। उनका सवाल है कि आखिर एटीएम से पैसे निकालना कहां तक सुरक्षित है। इस बारे में एटीएम बूथ पर तैनात कर्मी राजेश ने बताया कि इस बारे में बैंक के आला अफसरों को बता दिया गया है। मामले की गहराई से जांच कराए जाने की बात कही गई जा रही है।

ये भी पढ़ें -हरदोई : दीवार ढहने से बुज़ुर्ग किसान की मौत, मची भगदड़

संबंधित समाचार