US Open 2023 : नोवाक जोकोविच ने जीता रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम, फाइनल में डेनिल मेदवेदेव को दी शिकस्त...देखिए जश्न की तस्वीरें
न्यूयॉर्क। नोवाक जोकोविच ने करीब पौने दो घंटे तक चले अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव को हराकर रिकॉर्ड 24वां एकल ग्रैंडस्लैम जीता। इस जीत के साथ ही जोकोविच ओपन ऐरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए।
दरअसल, लगभग एक जैसी शैली में खेलने वाले दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला रोचक रहा। दर्शकों ने इसका पूरा मजा लिया और जीतने के बाद जोकोविच कोर्ट पर ही बैठ गए और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। अपनी पूरी ऊर्जा का इस्तेमाल करके जोकोविच ने 6 . 3, 7 . 6, 6 . 3 से जीत दर्ज की।
That's a lot of hardware. 🤯 pic.twitter.com/eRPA0vxNMl
— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2023
36 साल के जोकोविच ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को पछाड़ दिया, जिन्होंने ओपनर ऐरा में 23 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीते थे।
जीत के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यहां खड़े होकर 24वें ग्रैंडस्लैम के बारे में बात करूंगा। मुझे कभी नहीं लगा था कि यह सच होगा। ओपन युग में सबसे उम्रदराज चैम्पियन बने सर्बिया के इस खिलाड़ी ने कहा, पिछले कुछ साल में मुझे लगने लगा था कि शायद मैं ऐसा कर सकता हूं । शायद इतिहास रच सकता हूं।
जोकोविच ने सेरेना विलियम्स को पछाड़ा जिनके नाम 23 ग्रैंडस्लैम हैं। ओपन युग में 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं हालांकि मार्गरेट कोर्ट के भी इतने ही खिताब हैं लेकिन उनमें से 13 पेशेवरों को स्लैम टूर्नामेंटों में शामिल किये जाने से पहले के हैं।
Novak Djokovic handled the weight of history to defeat Daniil Medvedev on Sunday.
— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2023
2021 में जोकोविच ने मेदवेदेव के खिलाफ झेली थी शिकस्त
दो साल पहले यूएस ओपन 2021 का फाइनल मुकाबला भी डेनिल मेदवेदेव और नोवाक जोकोविच के बीच खेला गया था, जिसमें जोकोविच को रूस से डेनिल मेदवेदेव ने हरा दिया था। लेकिन इस बार यूएस ओपन 2023 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने डेनिल मेदवेदेव हराकर जीत अपने नाम की।
ये भी पढ़ें : आत्मविश्वास और प्रदर्शन में निरंतरता ने बनाया इंडोनेशिया मास्टर्स चैम्पियन : किरण जॉर्ज
Comment List