बरेली: मनरेगा से नहीं कराया काम...प्रधान, रोजगार और सचिव पर 20 लाख डकारने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। भुता ब्लॉक क्षेत्र के रहने वाले एक ग्रामीण ने ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक और सचिव पर पिछले दो सालों में मनरेगा योजना में लाखों रुपये की अनियमितता का आरोप लगाया है।

इसको लेकर ग्रामीण ने आज जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, भुता ब्लॉक की ग्राम पंचायत अंगदपुर खमड़िया गांव के रहने वाले प्रेमपाल का आरोप है कि पिछले दो सालों में ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत एक भी विकास कार्य नहीं कराया गया है।

लेकिन बावजूद इसके ग्राम प्रधान इंद्रपाल, रोजगार सेवक सुमित गुप्ता और ग्राम पंचायत के सचिव अनूप गंगवार ने मिलीभगत करके करीब बीस लाख रुपये का गबन कर लिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम पंचायत में ऐसे परिवार, जिनके यहां कोई भी सदस्य मनरेगा में काम नहीं करता है।

फिर भी ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक और सचिव ऐसे लोगों से बात करके उनकी मनरेगा किताब बनाने के बाद बैंक खाते में मनरेगा का रुपये डलवा देते हैं। इसके बाद सभी आपस में मिलकर रुपये का बंदर-बांट करते हैं। जिसके चलते ग्राम पंचायत में कोई विकास नहीं हो रहा है।

शिकायतकर्ता प्रेमपाल के मुताबिक उनकी ग्राम पंचायत अंगदपुर खमड़िया में महिलाओं के नाम से 188 जॉब कार्ड बनाए गए हैं। जबकि कोई भी महिला मनरेगा का काम नहीं करती है। वहीं ग्राम प्रधान इंद्रपाल और रोजगार सेवक सुमित गुप्ता के परिवार में 5-5 जॉब कार्ड बनवा लिए गए हैं। जिनमें से काम करने एक भी व्यक्ति नहीं जाता है, लेकिन घर बैठे उनके खाते में रुपये डलवा दिए जाते हैं।

वहीं मनरेगा योजना में धांधली की प्रेमपाल ने जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई तो आरोप है एडीओ पंचायत मनीष अग्रवाल द्वारा बिना कोई जांच कराए आरोपियों से रुपये लेकर फर्जी निस्तारण कर दिया गया।

इसके साथ ही शिकायतकर्ता का कहना है कि साल 2018-19 में ओडीएफ ग्राम पंचायत के तहत जिन परिवार में शौचालय आवंटित हो चुके हैं। उन्हें दोबारा शौचालय दिलाए गए हैं। जिसकी धनराशि को आरोपियों ने आपस में बांट लिया है, वहीं तमाम परिवार आज भी ऐसे हैं, जिन्हें आज तक कोई शौचालय आवंटित नहीं हुआ।

फिलहाल पूरे प्रकरण में शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से जांच कमेटी गठित कर जांच कराने और कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर बड़ा तोहफा, आयुष्मान भव: अभियान चलाएगी बीजेपी, जानें इसके फायदे

संबंधित समाचार