राहत : अंतर्जनपदीय शिक्षकों  की काउंसलिंग 13 व 15 सितंबर को, कार्यक्रम जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। पिछले दो माह से अन्य जनपदों से स्थानांतरण पाकर अपने जिले में ज्वाइनिंग कर चुके शिक्षकों को विद्यालय आवंटन के लिये एडी बेसिक सभागार में 13 और 15 सितंबर को बुलाया गया है।
  
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को 13 सितंबर और प्राथमिक और जूनियर के सहायक अध्यापक को 15 सितंबर को विद्यालय आवंटन किया जाएगा। अन्य जिले से आए करीब चार सौ अध्यापकों को विद्यालय लॉक करने में वरीयता क्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें क्रमश: दिव्यांग महिला,दिव्यांग पुरुष, महिला शिक्षिकाएं और उसके बाद पुरुष शिक्षकों को मौका दिया जाएगा। वरीयता क्रम में उपस्थित न होने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं को सबसे अंतिम में विद्यालय चयन का मौका मिल सकेगा। 

इसके तहत अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आये शिक्षक व शिक्षिकाओं को मूल पैन कार्ड/आधार / पहचान पत्र आदि लेकर एडी बेसिक सभागार में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार 13 व 15 सितंबर को 10 बजे बुलाया गया है। शिक्षकों को विद्यालय आवंटन होने से जिले में पठन-पाठन व्यवस्था बेहतर होगी।

16 - 2023-09-11T174729.735

ये भी पढ़ें -रायबरेली : एसडीएम और वन क्षेत्राधिकारी में हुई तनातनी, गिरफ्तार कराने की धमकी

संबंधित समाचार