कानपुर में बड़ा हादसा होने से बचा, गुजैनी हाईवे की सर्विस रोड धंसी, 10 फीट लंबा हुआ गड्ढा, दो बाइक सवार बाल-बाल बचे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के गुजैनी हाईवे की सर्विस रोड धंसी।

कानपुर के गुजैनी हाईवे की सर्विस रोड धंसने से10 फीट लंबा गड्ढा हो गया। एनएचएआई अधिकारियों ने बेरीकेडिंग लगा मरम्मत कार्य शुरू कराया।

कानपुर, अमृत विचार। लगातार दो दिनों से जारी भारी बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद सोमवार सुबह एनएच 19 की गुजैनी सर्विस लेन धंस गई, जिससे करीब 10 फीट लंबा व आठ फिट चौड़ा गड्ढा हो गया। घटना के दौरान सर्विस लेन से गुजर रहे दो बाइक सवार बाल-बाल बच गए। सर्विस लेन धंसने से गुजैनी-पनकी मार्ग पर जाम लग गया। मौके पर पहुंचे एनएचएआई के अधिकारियों ने धंसी सड़क पर बेरीकेडिंग लगवा कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया। 

मानसून के आखिरी दौर में दो दिन से शहर में मूसलाधार बरसात हो रही है। किसानों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो रही है तो वहीं शहरवासियों के लिए मुसीबत। रविवार देर शाम से शुरू हुई बारिश शहरवासियों के लिए आफत साबित हुई। जगह-जगह पर जलभराव होने के साथ ही जूही के झंडेवाले चौराहे पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी।

वहीं देर रात तक हुई झमाझम बारिश से गुजैनी-भौंती हाईवे (एनएच-19) की सर्विस लेन पर जल निकासी की सुविधा न होने के कारण गुजैनी लोहे के पुल के पास सर्विस लेन की दरारों में पानी भरने से सड़क धंस गई। सड़क धंसने से करीब 10 फीट लंबा व आठ फिट चौड़ा गड्ढा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गए। सड़क धंसने बसंत पेट्रोल पंप से लेकर गुजैनी पुल तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर गुजैनी पुलिस व एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एनएचएआई के अधिकारियों ने गड्ढेु के पास बेरीकेडिंग लगवा कर मरम्मत कार्य शुरू कराया।

इस दौरान हाईवे के नीचे रामगंगा नहर के पास से पानी के रिसाव को भी जांचा। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया। परियोजना निदेशक अमर रोहिला ने बताया कि सर्विस लेन की दरारों में बारिश का पानी भरने से मिट्टी की कटान हो गई, जिस कारण सर्विस लेन धंस गई। मौके पर पहुंची मेंटीनेंस टीम ने सर्विस लेन का गड्ढ भरने का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही गड्ढा पूरी तरह से भर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार