वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने विसर्जित की अपने ससुर की अस्थियां
वाराणसी, अमृत विचार। जी-20 समिट में भाग लेने के बाद मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जुगनाथ (Pravindra Jugnauth) सोमवार को वाराणसी पहुंच गए। इसके साथ ही उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में विधि विधान के साथ दर्शन-पूजन किया। इसके पूर्व उन्होंने गंगा में अपने ससुर की अस्थियां विसर्जित की। मारीशस के प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट पर है। श्री काशी विश्वनाथ धाम समेत आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद कर दी गई थी।
मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जुगनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। वाराणसी पहुंचने पर मारीशस के पीएम (Mauritius PM) का भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि इससे पहले वो बीते साल अप्रैल में वाराणसी आए थे। उससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री जनवरी 2019 में वाराणसी आए थे। तब उन्होंने 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लिया था। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के अलावा भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ का भ्रमण किया था। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जुगनाथ का बलिया से गहरा नाता है। उनके पूर्वज बलिया के ही रहने वाले हैं। सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मॉरीशस के पीएम दशश्वमेध घाट पर पहुंचे, जहां तीन ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पिंडदान करवाया।
ये भी पढ़ें -राहत : अंतर्जनपदीय शिक्षकों की काउंसलिंग 13 व 15 सितंबर को, कार्यक्रम जारी
