निपाह वायरस का कहर! केरल में दो लोगों की मौत, अलर्ट जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

तिरुवनंतपुरम। केरल स्वास्थ्य विभाग ने दो लोगों की ‘अप्राकृतिक’ मौत के बाद सोमवार को कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से संबंधित अलर्ट जारी किया। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। 

बयान में कहा गया कि एक निजी अस्पताल से बुखार के बाद दो लोगों ‘अप्राकृतिक’ मौत की सूचना मिली है और ऐसा संदेह है कि उनकी मौत की वजह निपाह वायरस हो सकता है। कोझिकोड जिले में 2018 और 2021 में भी निपाह वायरस से मौत दर्ज की गई थीं। दक्षिण भारत में निपाह वायरस का पहला मामला 19 मई 2018 को कोझिकोड में सामने आया था। 

ये भी पढ़ें- 'मर्दों' वाले बयान पर भड़के शेखावत, बोले- मंत्री धारीवाल को अरब सागर में फेंक देना चाहिए

संबंधित समाचार