रामपुर : दो भाइयों ने की थी युवक की हत्या, आरोपी बोला- भाई की पत्नी पर गलत नजर रखता था

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दो सितंबर को मिलक के जंगल में मिला था युवक का शव, हत्या का खुलासा करने के लिए गठित की गई थी कई टीमें

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

मिलक (रामपुर), अमृत विचार। सगे भाइयों ने ही युवक की हत्या की थी। मिलक पुलिस ने दो सिंतबर को हुई हत्या का खुलासा कर दिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सुरेंद्र भाई की पत्नी पर गलत नजर रखता था। भाई की पत्नी ने यह बात बतायी तो सुरेन्द्र को समझाया। नहीं मानने पर सुरेंद्र को पहले गोली मारी। उसके बाद हंसिया से उसकी गर्दन काट दी थी।

दो सितंबर को क्षेत्र के लोहा पट्टी भागीरथ गांव के जंगल में गला कटी युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सुरेंद्र निवासी उदयपुर जागीर के रूप में हुई थी। मृतक के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीम गठित की थीं। सुरेंद्र के मोबाइल की सीडीआर के आधार पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, सोमवार को पुलिस ने निशानदेही पर सगे भाई सुरेश व सत्यवीर निवासी ग्राम उदयपुर जागीर थाना मिलक को बाइक से जाते हुए दबोच लिया।

पूछताछ करने पर आरोपी सत्यवीर ने बताया कि सुरेंद्र मेरे भाई सुरेश की पत्नी पर गलत नजर रखता था। कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माना। उसके बाद 2 सिंतबर को गांव उदयपुर जागीर से लगभग तीन बजे सुरेंद्र को लेकर मीरगंज गए थे। वहां से शराब लेकर मिलक होते हुए गांव लोहापट्टी के रेलवे लाइन पार कर जंगल में गए। वहां जाकर सुरेंद्र को काफी शराब पिलाई। सुरेंद्र को पहले तमंचे से गोली मारी। उसके बाद उसकी गर्दन पर हंसिये बार कर शव छोड़कर भाग गए।

ये भी पढ़ें: County Championship : केंट की ओर से काउंटी चैंपियनशिप में पदार्पण करते हुए चहल ने चटकाए तीन विकेट

संबंधित समाचार