प्रयागराज : 5.56 करोड़ के गबन मामले में अब शुआट्स डीन पर कार्रवाई की तैयारी

प्रयागराज : 5.56 करोड़ के गबन मामले में अब शुआट्स डीन पर कार्रवाई की तैयारी

प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी के सैम हिगिन्नबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलाॅजी एंड साइंसेज (शुआट्स) में 5.56 करोड़ के गबन के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। अब शुआट्स के डीन डॉ.मोहम्मद इम्तियाज पर भी कर्रवाई करने की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस ने उसका रिमांड तैयार करा लिया है। सारे सबूत जुटाए जा रहे हैं। अब मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल होगी।

गौरतलब है कि शुआट्स के इस बड़े गबन के मामले में कुल 11 नामजद आरोपियों में से कुलपति आरबी लाल समेत 10 के खिलाफ चार्जशीट पहले ही दाखिल की जा चुकी है। इनमें कुलाधिपति जेए ऑलिवर का नाम भी शामिल किया गया है। डीन इम्तियाज एक अन्य मामले में फतेहपुर जेल में बंद है। जिसका बयान दर्ज करते हुए पुलिस ने मुकदमे में रिमांड तैयार कराया है। 

मामले में नामजद सभी आरोपियों पर सरकारी अनुदान की राशि के दुरुपयोग का आरोप लगा है। फरवरी में एसटीएफ ने नैनी थाने में निदेशक, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग की विशेष ऑडिट रिपोर्ट के आधार दी केस दर्ज कराया था। इस मामले के तीन आरोपी जेल में हैं। इनमें प्रतिकुलपति डॉ.सर्वजीत हर्बट, डीन डॉ.मोहम्मद इम्तियाज व कार्यालय अधीक्षक अशोक सिंह शामिल हैं। फिलहाल, अन्य आरोपियों को कोर्ट से राहत मिली हुई है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : राज्य मंत्री की बेटी और ड्राइवर को मिली जान से मारने की धमकी

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

ओलंपिक का सपना पूरा करने के लिए अगले साल अच्छा प्रदर्शन करना लक्ष्य : अश्विनी पोनप्पा
लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में ''विकसित भारत @2047 युवाओं की आवाज" का हुआ लाइव प्रसारण
रायबरेली: PRD जवानों ने मनाया स्थापना दिवस, आयोजित की गईं प्रतियोगिताएं, विधायक ने कह दी यह बड़ी बात
Miss India USA: भारतीय-अमेरिकी मेडिकल छात्रा ने ‘मिस इंडिया यूएसए 2023’ का पहना ताज, देखिए तस्वीरें
WI vs ENG T20I Series : वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टी20 श्रृंखला के साथ शुरू होगा ‘स्टॉप क्लॉक’ ट्रायल
बहराइच: सपा शिक्षक सभा ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- सरकारी कर्मचारियों के अधिकारों को सीमित कर रही भाजपा

Advertisement