प्रयागराज : सात रेल कर्मचारियों को मिला संरक्षा पुरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अगस्त माह में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों में झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 7 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार और प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता संरक्षा पुरस्कार से नवाजते हुए सम्मानित किया। 

पुरस्कृत कर्मचारियों में दिनेश कुमार यादव, कनिष्ठ अभियन्ता, चुनार/प्रयागराज शामिल, रमाकांत, कीमैन, यूनिट नं. 4, चिरगाँव, झांसी मण्डल, प्रेमचन्द मीना, मेट, यूनिट नं. 39, मेन लाइन ग्वालियर, झांसी शामिल,  लाल चन्द मीना, गेटमैन, गेट नं. 75 घोसराना-मण्डावर आगरा शामिल, उदय राम मीना, ट्रैक मेन्टेनर, आगरा मण्डल, बसंत लाल, प्वाइण्टसमैन, अंबियापुर, प्रयागराज शामिल,  नवल किशोर, ट्रेन मैनेजर, प्रयागराज मण्डल शामिल हैं। नवल किशोर, को माह अगस्त, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

नवल किशोर मालगाड़ी में प्रयागराज से जीएमसी खण्ड में कार्यरत थे। गाड़ी के बिदनपुर लूप लाइन से चलने पर ब्रेकिंग के दौरान सीटी की आवाज सुनाई दी। गाड़ी की कनवार लूप लाइन में रोक कर जांच की गई। ब्रेकवान से 17वीं वैगन में साउथ साइड लोड बियरर गैप चिन्हित किया गया, जबकि नार्थ साइड वैगन झुका हुआ था। टीएक्सआर ने वैगन को डैमेज घोषित किया। वैगन को कनवार स्टेशन पर काटा गया। इस प्रकार त्वरित कार्यवाही करके एक संभावित दुर्घटना को रोका गया। इस प्रकार नवल किशोर कुमार ने अपने कार्य का बखूबी से निर्वहन कर रेलवे की छवि को उज्ज्वल बनाने का कार्य किया है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : 5.56 करोड़ के गबन मामले में अब शुआट्स डीन पर कार्रवाई की तैयारी

संबंधित समाचार