बरेली: एक और एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनेगा, शासन को भेजा प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण रखने के लिए परसाखेड़ा में एक और एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनेगा। नगर निगम ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।

आवारा कुत्तों की संख्या के साथ उनके द्वारा काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भी इसपर चिंता जताई थी। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को जिलों में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाने के निर्देश दिए थे। इसपर नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने पशु कल्याण अधिकारी को इस पर काम करने के आदेश दिए थे। 

पशु कल्याण अधिकारी डॉ. आदित्य तिवारी ने बताया कि कान्हा गोशाला में ही एक एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर चल रहा है। इसमें एक दिन में 10 से 15 आवारा कुत्तों का बधियाकरण किया जाता है। शहर में आवारा कुत्तों की संख्या अधिक है। लिहाजा, एक और एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर की जरूरत है। इसके लिए परसाखेड़ा में भूमि चिह्नित की गई है। इसमें नया सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया है। इस सेंटर में एक दिन में 50 से ज्यादा कुत्तों का बधियाकरण किया जा सकेगा। फिलहाल, नगर आयुक्त के माध्यम से इस सेंटर का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।

ये भी पढे़ं- बरेली: एक महीने से चल रहे विवाद के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, गांव में हुआ पथराव

 

 

संबंधित समाचार