
अयोध्या: ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी की तैयारी पूरी, 16 को जुटेगीं अंजुमनें
अयोध्या, अमृत विचार। आगामी 16 सितम्बर को अंजुमन गुंचे मजलूमिया के तत्वावधान में होने वाली आल इंडिया तरही शब्बेदारी की तैयारी तेज हो गई है। बुधवार को यहां हुई बैठक में तैयारी को अंतिम रूप देते हुए बाहर से आने वाली अंजुमनों की सूची जारी की गई। आल इंडिया तरही शब्बेदारी में इस बार भी विभिन्न जिलों की अंजुमनों द्वारा शिरकत की जाएगी।
पूर्व अध्यक्ष हामिद जाफर मीसम ने बताया शब्बेदारी का आयोजन 16 सितम्बर रात 9 बजे से शुरू होगा जो पूरी रात चलेगा। उस दिन रात 8:30 अंजुमन सोगवारे करबला वसीक़ा अरबी कॉलेज से अलम उठाकर इमामबाड़ा जवाहर अली खां लाएगी। मजलिस को मौलाना वसी हसन खिताब करेगें और तकरीर मौलाना नदीम रजा जैदी करेगें। संचालन मौलाना हैदर अली ताबिश करेगें।
अंजुमन के अध्यक्ष अहमद जमीर सैफी व सचिव एजाज हैदर ने बताया शब्बेदारी में मोहफीजे अज़ा इलाहाबाद, जाफरिया दोसीपुरा बनारस, मज़लूमिया कानपुर, असगरिया क़दीम सुल्तानपुर के के अलावा अंजुमन मासूमिया राठहवेली, अंजुमन बज़्मे अब्बासिया मोती मस्जिद , अंजुमन हुसैनिया वज़ीरगंज शायर अर्शी फैज़ाबादी के मिसरे असगर का ज़िक्र होता है सारे जहान में पर अपने तरही कलाम पढ़ेगी। बाद नमाज़ ए सुबह जामा मस्जिद से झूला अली असगर का जामा मस्जिद से इमामबाड़ा लाया जायेगा।
बैठक में शादाब हुसैन राजन, जफर अब्बास, इजहार हुसैन छोटू, हसन इकबाल, कामिल हसनैन, कासिम मेहदी रूही, कदर खां, अफजल हुसैन, जाफर हुसैन बाबू, वसी हैदर गुड्डू, सिबतैन मेहदी श्यावर, मो हसनैन, अली कदर, मंजर अदीब शैडो, जीशान हैदर, हैदर अली, एहतेशाम हसनैन, फैजान मिर्जा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: बदायूं में अध्यापक के निलंबन पर शिक्षकों में रोष, सौंपा ज्ञापन
Comment List