बरेली: कागजों पर बनाई सड़क और खा गए पैसा
बरेली, अमृत विचार। ग्रामीण विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शेरगढ़ ब्लॉक के आकलाबाद गांव में कागजों में सीसी रोड और नाली का निर्माण कर 2.87 लाख की सरकारी धनराशि हड़प ली गई। बेखबर बने रहे अफसरों ने उप मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद जांच कराई तो गोलमाल सामने आ गया। अब ग्राम प्रधान और सचिव से इस पैसे की रिकवरी का आदेश दिया गया है।
आकलाबाद गांव में नारायन लाल के घर से मुरारीलाल के घर तक सीसी रोड और नाली बनाने के लिए ग्राम पंचायत निधि से दो लाख 87 हजार 390 रुपये निकाले गए लेकिन न सड़क बनी और न नाली। ग्राम पंचायत के मजरा सुंदर गौटिया के सूर्यप्रकाश ने 18 अगस्त को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत की तो उन्होंने सीडीओ को जांच कराने का आदेश दिया। सीडीओ के निर्देश पर डीसी मनरेगा ने बीडीओ शेरगढ़ से जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। मौके पर न सड़क बनी मिली, न नाली। बीडीओ की जांच रिपोर्ट पर डीसी मनरेगा ने हड़पी गई सरकारी धनराशि की रिकवरी का आदेश दिया है।
प्रधान ने कहा- मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर निकाला पैसा
धनराशि ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर से निकाली गई लेकिन वह खुद को इस मामले से अनजान बता रहे हैं। प्रधान का दावा है कि किसी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा निकाला है। शक की सुई ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक की ओर घूम रही है। अब डीसी मनरेगा ने इसकी भी जांच कराने को कहा है कि ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर असली हैं या फर्जी। फर्जी हैं तो किसने किए हैं।
आकलाबाद में सड़क के लिए भुगतान ले लिया गया। जांच में इसकी पुष्टि हुई है। सचिव और प्रधान से सरकारी धनराशि की रिकवरी होगी। फाइल तलब की गई है। फाइल न दिखा पाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।- मो. हबीब अंसारी, डीसी मनरेगा
ये भी पढे़ं-जिला महिला अस्पताल: ओपीडी से गायब रहने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
