सभी संकल्पित होकर मनाएं महोत्सव: डीएम
मेरी माटी, मेरा देश व अमृत कलश यात्रा को लेकर दिए निर्देश
लखनऊ, अमृत विचार। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी की 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक पुनीत माटी-वन्दनोंत्सव है, जिसे हम सब संकल्पित होकर मनाएंगे। यह बातें जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने अफसरों से कही।
गुरुवार को कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी ने सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ मेरी माटी, मेरा देश, अमृत कलश यात्रा के आयोजन को लेकर बैठक की। कहा 30 सितंबर तक घर-घर जा कर मिट्टी/अक्षत का संचयन करेंगे और शासकीय प्राथमिक, अपर प्राइमरी विद्यालय अथवा ग्राम सचिवालय भवन में अमृत कलश में इसका संग्रहण करेंगे।
प्रत्येक ग्राम के महिला मंगलदल, युवक मंगल दल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सदस्य आदि स्वयंसेवी के साथ जुलूस निकालेंगे और गांव के प्रत्येक घर से मुट्ठीभर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) प्राप्त करेंगे। एक निर्धारित तिथि को अमृत वाटिकाओं/शिलाफलकम् स्थलों पर भव्य समारोह किया जाएगा।
इसमें स्थानीय स्तर पर कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं माटी गीत की प्रस्तुति के साथ संबंधित ग्राम पंचायतों के वीर शहीदों के सम्मान एवं पंचप्रण की शपथ दिलाई जाएगी। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, सीडीओ रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त राकेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार रहे।
यह भी पढ़ें:-अब्बास अंसारी की जमानत रद्द करने के लिए राज्य सरकार ने दाखिल की याचिका
