UP T-20 League: यूपी टी-20 का फाइनल आज, इनके बीच होगा मुकाबला, यातायात भी बदला रहेगा

कानपुर में यूपी टी-20 का फाइनल मुकाबला आज।

UP T-20 League: यूपी टी-20 का फाइनल आज, इनके बीच होगा मुकाबला, यातायात भी बदला रहेगा

कानपुर में यूपी टी-20 का फाइनल मुकाबला आज होना है। जिसके लिए शाम पांच बजे से मैच खत्म होने तक डायवर्जन रहेगा।

कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क में हो रहे यूपी टी-20 क्रिकेट मैचों की श्रंखला का फाइनल मुकाबला आज यानि शनिवार को होने जा रहा है। इसके लिए ग्रीनपार्क के आसपास जाने वाले मार्गों का यातायात व्यवस्था शाम पांच बजे से बदली रहेगी। साथ ही मैच देखने ग्रीनपार्क में अलग-अलग मार्गों से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

डायवर्जन व पार्किंग की व्यवस्था :

कंपनीबाग से आने वाले सभी वाहन मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से आगे ग्रीन पार्क नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन इस तिराहा से दाहिने मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से बाएं एमजी कॉलेज चौराहा से मधुवन तिराहा से बाएं मुड़कर डीएवी तिराहा से दाहिने मुड़कर वीआईपी रोड होते हुए लट्ठा कोठी तिराहा से फिर टर्न कर महिला थाना सरसैय्या घाट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

फूलबाग की तरफ से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन तिराहे से बड़ा चौराहा से बाएं मुड़कर कोतवाली चौराहा से दाहिने मुड़ सद्भावना चौराहा से दाहिने होते हुए परेड कारसेट चौराहा से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेगे।

एडीजी जोन के आवास की तरफ से आने वाले वाहन सरसैय्या घाट चौराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सरसैय्या घाट चौराहा से बाएं मुड़कर चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा से कोतवाली चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन कोतवाली चौराहा से आगे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कोतवाली से बाएं मुड़कर सद्भावना चौराहा से परेड कारसेट चौराहा से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

यहां पर पार्किंग की व्यवस्था 

फूलबाग की तरफ से आने वाले वाहन डीएवी तिराहा के पास गैस गोदाम व जेएनके स्कूल ग्राउंड चेतना चौराहा के पास पार्क करेंगे। इसी तरह मूलगंज परेड की ओर से आने वाले वाहन एमजी कॉलेज के पास मिल का खाली स्थान, नगर निगम इंटर कॉलेज एमजी कॉलेज के पास खड़े करेंगे।

इसी तरह कंपनी बाग से आने वाले वाहन मैकरॉबर्ट्सगंज अस्पताल ग्राउंड में, आनन्देश्वर मंदिर गेट के दोनों साइड टैफ्को तिराहा, जीआईसी कॉलेज ग्राउंड में लाल इमली चौराहा के पास पार्क करेंगे। इसी तरह स्टेडियम के गेट नं 1 (ए) और गेट नं 11(ए) से प्रवेश कर फुटवॉल ग्राउंड में पार्क करेंगे। वीआईपी पास वाले सभी वाहन गेट नं 10(बी) से प्रवेश कर वाहन पार्क करेंगे। वहीं मीडिया कर्मी अपने वाहनों को गेट नं 7(ए) से प्रवेश कर करेंगे।

Post Comment

Comment List